¡Sorpréndeme!

केदारनाथ के निकट फिर नरकंकाल मिले | Skeletal remains found near Kedarnath

2019-09-20 2 Dailymotion

उत्तराखंड में आई प्रलयंकारी प्राकृतिक आपदा को गुजरे तीन वर्ष से ज्यादा गुजर जाने के बाद केदारघाटी में घने जंगलों के बीच सुनसान इलाके में कुछ नरकंकाल बिखरे पड़े मिले हैं, जिससे यह आशंका पैदा हो गई है कि कहीं वे उन श्रद्धालुओं के तो नहीं है
जिन्हें आपदा में प्राण गंवाने पड़े थे। रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी राघव लंघर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तथ्यों का पता लगाने के लिए पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम बनाकर उसे मौके पर भेजा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी इस बारे में हमारे पास कोई निश्चित जानकारी नहीं है। हमें मीडिया से ही पता चला है कि त्रिजुगीनारायण के आसपास घने जंगल वाले क्षेत्र में कुछ नरकंकाल पड़े हुए हैं। हमें अभी यह भी नहीं पता चला है कि उन्हें
किसने देखा और उनकी संख्या कितनी है।